Wednesday, November 6, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

रामगोपाल के बयान पर शि‍वपाल का पलटवार

SI News Today

इटावा.सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव के ‘शि‍वपाल हवा में हैं’ के बयान पर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, ”उन्हीं से पूछो कि हवा में कौन है, जब चुनाव था तब चुनाव से पहले 300 बता रहे थे और चुनाव के रिजल्ट आने से पहले 236 बता रहे थे, तो सब समझ रहे हैं कि ​हवा ​में कौन है।”
सेक्युलर मोर्चा बनाकर लड़ेंगे समाजि‍क न्याय की लड़ाई

शि‍वपाल ने कहा, ”हमको हराने में तो सभी लोग लगे रहे, तब भी एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते। बहुत ही जल्द समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। पार्टी कमजोर हो रही है। कुछ लोग चुगलखोर और चापलूस हैं, जोकि पार्टी को कमजोर कर रहे हैं।”
ये था रामगोपाल का बयान

बता दें, बीते दिनों शिवपाल के नए मोर्चा बनाने के ऐलान पर रामगोपाल ने कहा था, ”सपा के बराबर कोई संगठन नहीं चल सकता है। शिवपाल हवा में हैं। नई पार्टी या मोर्चा बनाना आसान नहीं है। नई पार्टी बनाने की बात करने वाले चुनाव चिन्ह तक नहीं बचा पाए थे। सपा के 98 फीसदी कार्यकर्ता अखिलेश यादव के साथ हैं। सभी सपाई और परिवार के लोग नेताजी मुलायम सिंह का सम्मान करते हैं।”

SI News Today

Leave a Reply