Wednesday, January 22, 2025
उत्तर प्रदेश

राम मंदिर के लिए फांसी पर लटकने को भी तैयार ,उमा भारती

SI News Today

केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा है कि योगी जी का सीएम बनना एक युग परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी गंगा की सफाई को लेकर गहरी रुचि है। अब गंगा की सफाई का काम तेजी से आगे बढ़ेगा। वहीं, राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण में अपनी भूमिका के लिए मुझे कोई खेद नहीं है। मंदिर के लिए मुझे जेल जाना पड़े या फांसी पर लटकना पड़े तो भी मैं तैयार हूं।

उमा भारती ने बताया कि वे आज मुख्यमंत्री से मिलीं और उनसे कहा कि गंगा-यमुना और सहायक नदी रामगंगा और काली की सफाई के लिए उत्तर प्रदेश के हिस्से का 7 हजार करोड़ रुपये देना चाहती हैं। उन्हें आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और यूपी सरकार की एनओसी मिल जाए तो वह अक्तूबर 2018 तक गंगा के सफाई के काम को पूरा कर देंगी।

SI News Today

Leave a Reply