लखनऊ में चल रहे वाणिज्यकर सेवा संघ के अधिवेशिन का अच्छा-खासा माहौल उस वक्त गरमा गया जब अधिकारियों के बीच अचानक लात-जूते शुरू हो गए।
दरअसल लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आज वाणिज्यकर अधिवेशन का दूसरा दिन था। इसी बीच दो गुटों में अचानक गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई।
वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन तब तक माहौल बिगड़ चुका था। दो गुटों के बीच हुए इस घमासान की वजह एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोपों के रूप में सामने आ रही है।
सूत्रों की मानें तो अफसरों ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार, ट्रांसफर और पोस्टिंग में घूस खोरी के आरोपों को लेकर दो गुट भिड़ गए और मंच पर ही माइक में छीना-झपटी हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते जूते-लात तक पहुंच गई। बता दें कि इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल भी मौजूद थे उन्हें के सामने मार-पीट शुरू हो गई।