Saturday, January 18, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

वाणिज्यकर अधिवेशन में घूसखोरी और वसूली को लेकर अफसर आपस में भिड़े,मंच पर चले जूते

SI News Today

लखनऊ में चल रहे वाणिज्यकर सेवा संघ के अधिवेशिन का अच्छा-खासा माहौल उस वक्त गरमा गया जब अधिकारियों के बीच अचानक लात-जूते शुरू हो गए।

दरअसल लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आज वाणिज्यकर अधिवेशन का दूसरा दिन था। इसी बीच दो गुटों में अचानक गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई।

वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन तब तक माहौल बिगड़ चुका था। दो गुटों के बीच हुए इस घमासान की वजह एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोपों के रूप में सामने आ रही है।

सूत्रों की मानें तो अफसरों ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार, ट्रांसफर और पोस्टिंग में घूस खोरी के आरोपों को लेकर दो गुट भिड़ गए और मंच पर ही माइक में छीना-झपटी हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते जूते-लात तक पहुंच गई। बता दें कि इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल भी मौजूद थे उन्हें के सामने मार-पीट शुरू हो गई।

SI News Today

Leave a Reply