अलीगढ़:- यूपी के अलीगढ़ में शनिवार को कैटंर और टाटा मैक्स के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लोगों ने मलखान सिंह हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
शादी में शामिल होने जा रहे थे लोग
– घटना थाना गांधी पार्क के बौनेर तिराहे के पास की है। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने के लिए 20 लोग अलीगढ़ के जमालपुर में टाटा मैक्स गाड़ी से जा रहे थे।
– इस दौरान बौनेर तिराहे पर पत्थरों से भरा कैंटर सीधे मैक्स गाड़ी को टक्कर मार दी। मैक्स गाड़ी में सवार लोग चपेट में आ गए। मैक्स में सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया ।
– वहीं, 14 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया। घायलों को देखने के लिए एसपी सिटी और एडीएम सिटी मौके पर पहुंच गए।