Tuesday, November 28, 2023
featuredउत्तर प्रदेश

सहारनपुर: दलितों के गांव में फिर तनाव फैलाने की कोशिश

SI News Today

हिंसाग्रस्त सहारनपुर में खुराफाती अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पहले से ही चल रहे तनावपूर्ण माहौल को गरमाने की मंशा से किसी सिरफिरे ने दलित बहुल गांव संभालका जुनारतार के रविदास मंदिर से शिवलिंग उखाड़ दिया। सुबह जब पूजा के लिए लोग मंदिर पहुंचे तो मंदिर से शिवलिंग गायब होने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे और उन्होंने खुराफाती को गिरफ्तार करने का भरोसा देकर लोगों का गुस्सा शांत किया।

पुलिस अधिकारियों ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कृपारामऔर गांव के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। मौके पर गए पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल कादिर ने बताया कि मंदिर कमेटी ने मामले को तूल ना देते हुए अपने खर्चे पर ही मंदिर में दूसरा शिवलिंग स्थापित करा दिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। ग्रामीणों का पुलिस से कहना था कि मंदिर में तोड़फोड़ की इस घिनौती हरकत से गांव के ही किसी दलित युवक का हाथ है। अच्छी बात यह रही कि भड़कावे की इस हरकत के बावजूद ग्रामीणों ने धैर्य से काम लिया और असामाजिक तत्वों को स्थिति बिगाड़ने का मौका नहीं दिया।

SI News Today

Leave a Reply