Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा दिवंगत आईएएस अनुराग तिवारी का परिवार

SI News Today

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज (22 मई, 2017) स्वर्गीय आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी के परिवार से मुलाकात करेंगे। इस दौरान अनुराग तिवारी की मां और उनके बड़े सीएम योगी से आईएएस की संदिग्ध मौत के बारे में चर्चा करेंगे और मामले में सीबीआई जांच की मांग करेंगे। बता दें कि आईएसएस अनुराग तिवारी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र के वीपीआईपी गेस्ट हाउस में मृत पाए गए थे जिनकी मौत पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। मूल रूप से बहराईच जिले के रहने वाले अनुराग को बेंगलुरु में खाद्य और नागरिक आपूर्ति आयुक्त के रूप में तैनात किया गया था। दूसरी तरफ पुलिस को संदिग्ध मौत के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें अनुराग तिवारी एक शख्स के साथ नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जोकि मौत से कुछ घंटे पहले आर्यन रेस्टोरेंट का है। रेस्टोरेंट में तिवारी के साथ एलडीए बीसी प्रभु नारायण सिंह नजर आ रहे हैं। बता दें की आईएएस अनुराग गेस्ट हाउस में भी प्रभु नारायण सिंह के साथ ठहरे हुए थे।

खबर के अनुसार दोनों करीब रात नौ बजे होटल में पहुंचे थे और रात 10:10 बजे डिनर कर होटल से बाहर निकले थे। हालांकि इस दौरान कैमरे में ऐसा कुछ खास नजर नहीं आया जिससे किसी भी तरह का शक हो। वहीं आईएएस अधिकारी की मौत के 6 दिन बाद भी पुलिस लगातार हवा में तीर चला रही है। एसआईटी ने भी मामले की अभी रिपोर्ट नहीं सौंपी है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आईएएस मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। दूसरी तरफ परिवार का कहना है कि अनुराग के बैंग खंगाले हुए मिले हैं। अनुराग के भाई मयंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीबीआई जांच कराने की मांग की है। वहीं आईएएस का परिवार आज (22 मई, 2017) को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात करने वाला है। बता दें कि अनुराग तिवारी कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी थे। परिवार कहना है कि अनुराग कर्नाटक में हुए फूड स्कैम की जांच कर रहे थे और वो किसी घोटाले का खुलासा करने वाले थे।

SI News Today

Leave a Reply