Wednesday, March 27, 2024
featuredउत्तर प्रदेशबहराइच

कुख्यात अपराधी द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा प्रशासन खामोश

SI News Today

बहराइच:- जरवल रोड रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित करमुल्ला पुर गांव के दबंग और कुख्यात अपराधी दिलीप सिंह द्वारा रेलवे की और वन विभाग की करीब 80 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा पिछले करीब 10 सालों से किया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी बहराइच,उप वनाधिकारी बहराइच और DRM लखनऊ से भी की गई लेकिन दिलीप सिंह पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है क्योंकि दिलीप सिंह एक कुख्यात अपराधी व रसूखदार नेताओं एवं सरकारी मुलाज़िमों का नज़दीकी है वह पिछले कई वर्षों से सरकारी जमीन  व चारागाह पर निरंतर खेती कर रहा है और उस पर लगे पेड़ों को काट कर बेच रहा है। यह जमीन 26 जुलाई 1986 को रेलवे द्वारा वन विभाग को वृछारोपण के लिए दी गयी जिस पर करीब 2000 से अधिक पेड़ लगाए गए थे जिनको दिलीप सिंह द्वारा अवैध रूप से कटा लिया गया आज के समय में 250 से भी कम पेड़ बचे हुए हैं। आज के समय में जब सरकार द्वारा भू-माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है तब इन दबंगो पर हाथ डालने से प्रशासन ना जाने क्यों घबरा रहा है।

SI News Today

Leave a Reply