Thursday, April 25, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

मंत्री का काफिला गुजरने से किसान की फसल नष्ट: यूपी

SI News Today

उत्तर प्रदेश के एक मंत्री के काफिले से किसान की फसल नष्ट होने की खबर आ रही है। मामला प्रदेश के जालौन जिले का है। यहां राज्य के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी किसानों को पशुओं से बचाने के लिए गौशाला का उद्घाटन करने पहुंचे थे। किसानों की भलाई के लिए गौशाला का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री जी के काफिले ने एक किसान की बुई-बुआई फसल पूरी तरह से बर्बाद कर दी।

खबर के मुताबिक जय कुमार सिंह के काफिले की गाड़ियों ने किसान के खेतों को रौंद दिया। जिस किसान की फसल बर्बाद हुई उसका नाम देवेंद्र दोहरे बताया जा रहा है। देवेंद्र दोहरे के मुताबिक उसने कर्ज लेकर अपने खेतों की बुआई की थी लेकिन मंत्री जी के काफिले ने उसकी सारी मेहनत और फसल को बर्बाद कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी फसल की बर्बादी को देख देवेंद्र दोहरे दौड़ते हुए मंत्री जी के कार्यक्रम मे पहुंच गया ओर उनके पैर पकड़ अपनी सारी व्यथा सुनाई। मंत्री जय कुमार सिंह जैकी किसान की फसल नष्ट होने की बात सुन उसे 4000 रुपए मुआवजे के तौर पर दिये ताकि वह अपने नुकसान की भरपाई कर सके।

SI News Today

Leave a Reply