Thursday, April 25, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

योगी कैबिनेट का फैसला:- UPPSC 2013 के 60 हजार एस्पिरेंट्स को मिलेंगे 2 और मौके,

SI News Today
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सीसैट से प्रभावित वे छात्र जो 2013 से 2016 के बीच ओवर एज हो गए थे, उन्हें पीसीएस की परीक्षा में शामिल होने के लिए दो अतिरिक्त अवसर दिए जाएंगे। जिससे करीब 60 हजार प्रतियोगियों को लाभ मिलेगा। ये है आयु सीमा का विवरण…
– पीसीएस परीक्षा में शामिल होने की सामान्य अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। जो अभ्यर्थी 2013 में ओवरएज हो गए, उनकी आयु अब 44 वर्ष हो चुकी है। अगर 2017 से उन्हें मौका दिया जाता है तो दूसरा मौका उन्हें 45 वर्ष की आयु में मिलेगा। ऐसे में वे 45 वर्ष की आयु तक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
– ओबीसी, एससी और एसटी अभ्यर्थी 45 वर्ष की आयु तक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को भी आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलती है। ऐसे में इस वर्ग के जो अभ्यर्थी 2013 में ओवरएज हो गए, वह 50 वर्ष की आयु तक पीसीएस की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
– दिव्यांग अभ्यर्थी 55 वर्ष की आयु तक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। दो अतिरिक्त अवसर मिलने पर 2013 में ओवरएज हुए दिव्यांग अभ्यर्थी 60 वर्ष की आयु तक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हालांकि अब सभी को लिखित रूप से विस्तार के साथ दिशा-निर्देश जारी होने का इंतजार है ताकि स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सके।
2012 में लागू की गई थी सीसैट व्यवस्था
– सीसैट की व्यवस्था पीसीएस परीक्षा 2012 से लागू की गई थी। प्रतियोगी छात्रों के जबरदस्त विरोध के बाद इसे दिसंबर 2015 में हटा लिया गया था। सीसैट से प्रभावित हुए छात्रों की संख्या ज्यादा थी। वे 2013 से 2016 के बीच ओवरएज हो गए। आंदोलनरत छात्रों ने आईएएस की तर्ज पर पीसीएस में भी सीसैट से प्रभावित प्रतियोगियों को 2 अतिरिक्त अवसर दिए जाने के लिए आंदोलन छेड़ा था।
टल सकती है पीसीएस प्री की परीक्षा
– यह फैसला इसी साल लागू होने की स्थिति में दोबारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। ऐसे में मई में 27 तारीख को प्रस्तावित पीसीएस प्री एग्जाम टल सकता है।
– पीसीएस प्री एग्जाम के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन मांगे गए, जिसमें अंतिम तिथि के अंदर 4.57 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।
– आवेदन से पहले 251 पद विज्ञापित किए गए थे, लेकिन बाद में खंड विकास अधिकारी वीडियो के 49 नए पद आ गए इस तरह कुल 300 पद हो गए हैं।
SI News Today

Leave a Reply