Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ समेत 11 रेंज में 1315 संविदा कंडक्टरों की भर्ती पर लगी रोक…

SI News Today

लखनऊ: यूपी स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के लखनऊ समेत 11 रेंज में 1315 संविदा कंडक्टरों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। यह रोक ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर स्वतंत्र देव सिंह ने लगाई है। बता दें, संविदा पर कंडक्टर बनने के लिए करीब 1 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। 1 लाख कैंडिडेट्स ने किया था अप्लाई…

– ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने मई में लखनऊ में 33, अलीगढ़ में 163, इटावा में 57, चित्रकूटधाम में 157, वाराणसी में 174, गोरखपुर में 173, मेरठ में 138, आगरा में 40, मुरादाबाद में 134, झांसी में 69 और इलाहाबाद में 177 पदों पर संविदा कंडक्टरों की भर्ती करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

– टोटल 1,315 पदों पर करीब 1 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया। एक आवेदक पर 200-200 रुपए फीस भी ली गई है।

क्या कहना है जिम्मेदार का ?
– ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के चीफ मैनेजर एचएस गाबा का कहना है, ”जब तक भर्ती पर लगी रोक नहीं हटेगी, तब तक संविदा कंडक्टरों का चयन नहीं होगा।”

SI News Today

Leave a Reply