Friday, December 1, 2023
featuredउत्तर प्रदेश

2 बजे दारोगा जी पर चढ़ता था इश्क का भूत, करते थे गंदे SMS

SI News Today

मैनपुरी. यूपी के मैनपुरी में एक दारोगा पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है, ”दारोगा साब रोज रात 2 बजे मुझे मैसेज करके कहते हैं- ”आप मेरी जान हो…आप पर दिल आ गया है। मेरा दिल आपके पास है…आप अगर जीवन साथी।” इसकी शिकायत लेकर जब महिला एसपी के पास गई तो दारोगा ने कॉल कर कहा- ”एसपी के पास क्यों गई, मैं तुमको देख लूंगा।” आगे पढ़िए पूरा मामला…

– मामला जनपद के किशनी थानाक्षेत्र ग्राम रूपपुर का है। यहां एलाऊ थानाक्षेत्र के ग्राम परिगमा निवासी महिला रश्मि(काल्पनिक नाम) शिकायत लेकर थाने पहुंची।
– केस की जांच के बहाने दारोगा ने उसका नंबर ले लिया। इसके बाद लगातार 2-3 दिन रात के करीब 2 बजे महिला को गंदे-गंदे मेसेज करने लगा।
– पीड़ित महिला का आरोप है, ”मेरे ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर मुझे परेशान करते थे। जब इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो दारोगा राधारमण ने जांच के बहाने मोबाइल नंबर ले लिया। फिर रात को 2 बजे रोज गंदे-गंदे मैसेज करने लगे। मैसेज में कहते थे- ”आप मेरी जान हो…आप पर दिल आ गया है। मेरा दिल आपके पास है…आप अगर जीवन साथी।”
– ”इससे परेशान होकर जब मैंने गुरुवार को एसपी से इसकी शिकायत की तो दारोगा ने मुझे कॉल करके धमकी दी। कॉल कर कहा- एसपी के पास क्यों गई, मैं तुमको देख लूंगा। ”
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का ?
– एसपी राजेश एस का कहना है, ”मामला संज्ञान में आ चुका है। प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीए जांच के दिए है।”
– ”कोई भी पीड़िता को पर्सनल मैसेज नहीं करना चाहिए।इसकी जांच की जा रही है।”

SI News Today

Leave a Reply