नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस में नौकरी के इच्छुकों को खूबसूरत तोहफा देने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भर्तियां लगभग 5 हजार एसआई और 42 हजार कांस्टेबल के पदों पर होगी। राज्य में पुलिस के लगभग 1 लाख 60 पद खाली पड़े हैं। ऐसे में रिक्त पदों को भरने के लिए यूपी पुलिस हर साल लगभग 5 हजार सब-इंस्पेक्टर और 42 हजार कांस्टेबल पदों पर भर्ती करेगी। भर्तियां आगामी तीन साल में पूरी की जाएगी।
खबर के मुताबिक, कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए डीजीपी मुख्यालय की ओर से भेजा गया प्रस्ताव लौटा दिया था। पीएसी के लिए पदों के निर्धारण में परेशानी होने के कारण बोर्ड ने नए सिरे से प्रस्ताव मांगा था। बता दें सिपाही भर्ती के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भर्ती स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरा के जरिए की जाएगी। इसके अलावा सभी कैंडिडेट्स की लिखित परीक्षा के साथ ही स्क्रीनिंग भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।
बता दें इन बम्पर भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था, ‘मेरा पूरा विश्वास है कि पुलिस की सभी भर्ती आगामी 3 साल में पूरे हो जाएंगे।’ जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पुरुष एसआई एवं समकक्ष के 2707 और महिला एसआई एवं समकक्ष के 600 पदों पर भर्ती के लिए राज्य में बीते 12 से 22 दिसंबर 2017 तक परीक्षा करा चुका है। इसी तरह से इन 3307 एसआई पदों पर भी नए साल में तैनाती का काम पूरा हो जाएगा।