गुरुवार को यूपी के ग्रेटर नोएडा में जेवर-बुलंदशहर हाइवे पर एक 40 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकी उसकी पत्नी, बहन और सास के साथ बदमाशों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया। जिस समय यह हादसा हुआ तब यह परिवार अपने रिश्तेदार से मिलने बुलंदशहर हॉस्पिटल जा रहा था। पिछले साल जुलाई में हुए बुलंदशहर गैंगरेप की तरह इस बार भी कार को रोक लिया गया और वारदात को अंजाम दिया गया। गौतम बुद्ध नगर जिले के एसएसपी लव कुमार ने कहा, “जिन महिलाओं के साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ है वो 27-53 साल की हैं।”
कार में कुल आठ लोग सवार थे, जिसमें से चार महिला और चार पुरुष थे। इनमें से एक ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “रात को करीब 1.40 बजे हमारी कार के टायर से कुछ टकराया। जब कार रोककर देखा तो छह लोग हमारी ओर आ गए। उनके हाथ में बंदूक, लोहे की रॉड और डंडे जैसे हथियार थे। उनमें से एक ने कार को थोड़ा आगे जाकर खड़ा कर दिया।” अपने शरीर पर चोट के निशान दिखाते हुए शख्स ने बताया, “उन्होंने हमारे साथ मारपीट की और हमें खेत में ले गए। उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुरुषों के हाथ और पांव दुप्पटे से बांध दिए और महिलाओं से मारपीट की। सारे जेवरात छीन और 44 हजार रुपए का कैश छीन लिया। ”
जानकारी के अनुसार बदमाशों के चंगुल में एक 50 साल की महिला भी थी। उन्होंने बदमाशों के सामने गिड़गिड़ाकर कहा कि मैं तुम्हारी मां जैसी हूं। लेकिन बेरहम महिला की उम्र देखकर भी बदमाशों का दिल नहीं पसीजा। परिवार के लोग गुहार लगाते रहे कि रुपए-गहने सब ले लो पर महिलाओं को छोड़ दो। लेकिन बदमाश नहीं माने और अपने अपराध को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा पुलिस और परिवार के अन्य लोगों के आने पर बदमाश भाग खड़े हुए थे।