Tuesday, March 26, 2024
featuredउत्तर प्रदेशफैज़ाबाद

ननिहाल गए युवक पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला, पुलिस की दबंगों से मिली-भगत।

SI News Today

A young man was attempt to murder by the deadly assault, No action against accused from the police.

      

मामला फैजाबाद जिले के गोसाईंगंज का है जहां पर हिमांशु मिश्रा पुत्र त्रिनेत्र देव मिश्रा नामक युवक गोसाईंगंज, फैज़ाबाद अपने नाना की मृत्यु के उपरांत उनके घर की देख रेख हेतु ननिहाल गया हुआ था, उस पर उसके पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक द्वारा बताया गया कि पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र तिवारी पुत्र वेद प्रकाश तिवारी, सुमित तिवारी पुत्र अनिरुद्ध तिवारी, अनुरुद्ध तिवारी पुत्र काशी तिवारी व इनके दो भाई उमेश तिवारी, दिनेश तिवारी का इनके स्वर्गवासी नाना से उनकी किसी जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। जिसमे इन दबंगों द्वारा नाना की जमीन को कब्जाने का कई बार प्रयत्न भी किया गया। लेकिन 22/01/2018 को युवक के नाना की मृत्यु के बाद से दबंगों द्वारा मौका देख कर इनको निरन्तर धमकाया और डराया जाने लगा। जिससे यह डरकर गांव छोड़ कर चले जाएं और जमीन पर दबंग बिना किसी रोकटोक के अपना कब्जा स्थापित कर लें।

युवक हिमांशु मिश्रा के परिवारजनो ने हमेशा दबंगों की धमकी को अनसुना कर खुद को लड़ाई झगड़े से बचाये रखा। लेकिन 21/07/18 की शाम को दबंगों द्वारा लाठी डंडे और धारदार हथियारों के साथ युवक के नाना के घर पर पांच लोगों व उनके घर की महिलाओं द्वारा अचानक से हमला कर दिया गया। युवक हिमांशु मिश्रा के बताए जाने के अनुसार उसने किसी तरह घर के अंदर भाग कर लोहे के चैनल गेट को बंद कर के अपनी जान बचाई। युवक का कहना है कि उसने तुरंत डायल 100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया लेकिन पुलिस के जाते ही दबंगों ने उसको पुनः धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। युवक द्वारा अगले दिन 22/07/2018 को थाना गोसाईंगंज में दबंगों के खिलाफ तहरीर थानाध्यक्ष सुरेश पांडेय को दी गयी। थानाध्यक्ष ने इस पर कोई पुलिसिया कार्यवाही न करते हुए युवक को बाद में आने को कहा गया। युवक द्वारा अगले दिन थाने पर पहुंच कर यह पता चला कि थानाध्यक्ष ने उल्टा युवक हिमांशु मिश्रा पर ही गैर संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज कर दी। बाद में युवक ने क्षेत्राधिकारी सदर फैज़ाबाद से न्याय की गुहार लगाई जिसपर क्षेत्राधिकारी सदर फैज़ाबाद ने युवक को दबंगों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही के लिए अश्वासित किया है। एक तरफ सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली को निरंतर सुधारने हेतु तरह तरह के प्रयत्न कर रही है लेकिन दूसरी तरफ गोसाईंगंज थानाध्यक्ष दबंगों के साथ मिलकर सरकार की नीतियों पर दाग लगाने का कार्य निर्भीकता से कर रहें हैं। आपको बताते चलें कि हल्का इंचार्ज इंद्रजीत सिंह के क्षेत्र में ये घटनास्थल आता है।

 

@mdkamaal888

 

SI News Today

Leave a Reply