आजमगढ़। ट्रेन से कटकर एक युवक जख्मी हो गयी। घटना की सूचना पाते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गयी और तत्काल एम्बुलेंस बुलवाकर घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। वहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। यह घटना सिधारी थाना क्षेत्र स्थित शहर के रेलवे स्टेशन के गोदाम के पास हुआ। घायल युवक का नाम रविन्द्र उम्र ४० वर्ष पुत्र रामलक्षन है। वह रौनापार थाना क्षेत्र के रामपुर देवारा गांव का रहने वाला है। अरविन्द हरियाणा में रहकर कमाता है। बुधवार की रात वह यहां रेलवे स्टेशन पर उतरा। रात अधिक हो जाने की वजह से वह घर नहीं जा सका। ऐसी स्थिति वह रेलवे स्टेशन के गोदाम के पास रेल पटरी पर यह सोच कर सो गया कि इन पटरियों से ट्रेन नहीं गुजरती है। देर रात उधर से गुजर रही टे्रन से कटकर वह गंभीररूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसकी हालत अभी भी चिन्ताजनक बनी हुई है।
SI News Today > Blog > राज्य > उत्तर प्रदेश > आज़मगढ़ > ट्रेन से कटकर युवक जख्मी, हालत गंभीर
All posts byManish Pandey
Leave a reply