Friday, April 26, 2024
आज़मगढ़

सेन्ट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

SI News Today

निजामाबाद-आजमगढ़। सेन्ट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल मोइया मकदूमपुर, निजामाबाद का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारेाह की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी ऋतु सुहास ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके एवं माल्यापर्ण करके किया। इस मौके पर डीडीसी ऋतु सुहास ने कहा कि बच्चे कुम्हार की कच्ची मिट्टी के समान होते हैं। बच्चों को शिक्षक जो शिक्षा व संस्कार देते हैं बच्चे उसी में ढल जाते हैं। ऐसे में शिक्षकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों को गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उनके मानसिक व बौद्घिक विकास के बारे में भी सोचे। वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। साथ ही अपनी-अपनी कक्षाओं में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि सहित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक आशीष यादव ने आगतजनों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर डा. राजीव श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य संगीता यादव, प्रमोद यादव, अमरजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।

SI News Today
Manish Pandey
the authorManish Pandey

Leave a Reply