बिहार के समस्तीपुर में रविवार की शाम मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एसएच 55 पर हरपुर एलौथ गांव के पास रविवार शाम ट्रक से ऑटो रिक्शा की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। ऑटो रिक्शा पर 13 लोग सवार थे। पांच महिलाओं, दो बच्चों और तीन पुरुषों की मौत हो गई। घायलों में एक को सदर अस्पताल, दो को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। सीएम ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान अविलंब दिए जाने का निर्देश दिया है। इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी दुर्घटना पर गहरा शोक जताया।
बालू लदे ट्रक से हुई भीषण टक्कर
समस्तीपुर से 13 यात्रियों को लेकर ऑटो रिक्शा मुसरीघरारी की ओर जा रहा था। मुसरीघरारी की ओर से बालू लदा ट्रक आ रहा था। हरपुर एलौथ के पास दोनों के बीच टक्कर हो गई। टेंपो के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही चार महिलाओं की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से चालक सहित तीन को मुसरीघरारी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां से चालक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
वहीं इससे पहले समस्तीपुर के दलसिंहसराय शहर के मनोकामना मंदिर के पास एक अनियंत्रित कार के धक्के से एक साइकिल सवार सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलो को अनुमंडलीय अस्पताल और शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक से सभी को खतरे से वाहर बताते प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। इधर घटना में एक की मौत के अफवाह के बाद आक्रोशित लोगो ने कार को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने कार को जब्त कर थाने ले आई। बताया जाता की शहर के माधव सोनी के पुत्र अपने किसी दोस्त को कार सिखाने के लिए घर से निकल कर थाने की ओर जाने वाली सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान उसके कार की ठोकर से जीवछ महासेठ नामक 70 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति घायल हो गया।
कार लेकर भागने के क्रम में कार चालक ने उस रास्ते से गुजर रहे स्थानीय दुकानदार रामबाबू साह, एक साइकिल सवार और चंदन कुमार को धक्का मार दिया। हालांकि कुछ दूर जाने के बाद कार चालक और उसका साथी कार छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वैसे सभी लोग खतरा से बाहर हैं।