Saturday, October 5, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

फूलपुर उपचुनाव में सपा की जीत से पहले मनाया जश्न! कार्यकर्ताओं ने उड़ाया गुलाल…

SI News Today

लखनऊ: फूलपुर गोरखपुर के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत से पहले जश्न मनाया गया। पार्टी मुख्यालय में एसपी कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर होली मनाई और बुआ-भतीजा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। फूलपूर में पहले ही राउंड के बाद समाजवादी पार्टी आगे चल रही है। दोपहर तक 12 राउंड की गिनती होने के बाद भी एसपी आगे चल रही थी। वहीं दोपहर को गोरखपुर में भी एसपी उम्मीदवार के आगे चलने की खबर आई। 12वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बिना परिणाम आए ही एसपी के कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे

दोपहर लगभग डेढ़ बजे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी के उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल से 22,000 वोटों से आगे चल रहे थे। वहीं गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद 20वें राउंड की गिनती पूरी होने तक यहां के बीजेपी प्रत्याशी से 19,000 वोटों से आगे चल रहे थे। दोनों ही सीटों पर एसपी के उम्मीदवार आगे चलने की खबर के बाद एसपी कार्यकर्ताओं ने यह तय मान लिया कि उनकी जीत ही होगी। लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग में स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई। कार्यकर्ताओं ने खूब गुलाल उड़ाया। ढोल-नगाड़े बजाए और जमकर नाचे।

SI News Today

Leave a Reply