लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को 12 बजे से 4 बजे तक प्रदेश के किसी भी जिले का सरप्राइज विजिट करेंगे। सीएम के सरप्राइज विजिट की सूचना के बाद सभी जिलों के डीएम और एसपी कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ सुबह से ही सीएम के ओएडी से लेकर डे अफसर और सचिव के मोबाइलों नंबर पर लगातार फोन आ चुके हैं। सभी जिलों के अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं की सीएम का सरप्राइज विजिट किस जिले में होगा। विजिट को लेकर हड़कंप
-सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी राजधानी लखनऊ से बाहर किसी भी जिले का विजिट कर सकते हैं। हालांकि किस जिले का विजिट करेंगे अभी तक इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है।
-सूत्रों के अनुसार, सीएम के प्लेन के लैंडिग के समय खुलासा किया जाएगा। लैंडिग से अनुमान लगाया जा रहा है की सीएम राजधानी लखनऊ से बाहर किसी जिले का विजिट कर सकते हैं।
-राजधानी लखनऊ के सभी ऑफिस खुले हुए हैं। इसके साथ ही सभी ऑफिसों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
-योगी आदित्यनाथ पहले ही ऐसी विजिट कर चुके हैं। सीतापुर की डीएम डॉ सारिका मोहन ने ओएसडी ने कहा-” हमें अभी इस बात की जानकारी नहीं है फिलहाल हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं की सीएम का विजिट सीतापुर जिले में है या नहीं।”