Wednesday, September 18, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

जीत के लिए कांग्रेस का मंत्र, ‘वोट दिलाओ और पद पाओ’

SI News Today

उत्‍तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रचार के लिए खुद प्रदेश अध्‍यक्ष राज बब्‍बर मैदान में उतर आए हैं। इसके अलावा दिग्‍गजा प्रचारकों का कार्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है। वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, नगमा व अन्‍य नेताओं के यूपी दौरे की तैयारियां चल रही हैं। लोकसभा व विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद, इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राज बब्‍बर ने नया तरीका निकाला है। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने तय किया है कि जिस नेता के इलाके में पार्टी उम्‍मीदवार को कम वोट मिलेंगे, उसे पद से हटा दिया जाएगा। वहीं जहां से कांग्रेस प्रत्‍याशी जीतेगा, वहां के नेता को प्रमोशन मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में 32 दिनों में निकाय चुनाव संपन्न कराया जाएगा। चुनाव तीन चरणों में होंगे और मतगणना 1 दिसंबर को होगी। सभी 16 नगर निगमों में ईवीएम और अन्य में पेपर बैलट से मतदान कराया जाएगा। सूबे के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतों में चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगी। वोटों की गिनती 1 दिसंबर को होगी। 22 नवंबर को 24 जनपदों में चुनाव होगा़ 26 नवंबर को 25 जनपदों में और 29 नवंबर को 26 जिलों में मतदान होगा। 22 नवंबर को 5 नगर निगम, 71 पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों में होगा नगर निकाय चुनाव होगा तथा 26 नवंबर को 6 नगर निगम, 51 पालिका परिषद और 132 नगर पंचायतों का चुनाव होगा।

निवार्चन आयुक्त के अनुसार, 22 नवंबर को प्रथम चरण में जिन जिलों में चुनाव होगा, उनमें शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र शामिल हैं।

निवार्चन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में 26 नवंबर को लखनऊ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फरु खाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही में मतदान होगा।

29 नवंबर को तीसरे चरण में सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्घार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और मिर्जापुर में मतदान होगा।

SI News Today

Leave a Reply