Friday, September 13, 2024
फतेहपुर

अमौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरो की चल रही मनमानी

SI News Today

उ0प्र0 सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिये सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिये बनाये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर डॉक्टर किस तरह से अपनी मनमानी मर्जी चलाकर मरीजो के साथ खिलवाड़ कर रहे है।इसका जीता जागता उदाहरण फतेहपुर के अमौली स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिल रहा है।सी0एच0सी0 में कोई भी डॉक्टर समय से नही पहुँचता है।यहाँ तक देखा जाये तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा0 वी0के0 चौरसिया जो की स्वयं समय से नही पहुँचते है।तो उनका स्टाफ कैसे समय से आयेगा।यहाँ पर डाक्टरो का हाल एक दिन का नही रोजाना का नियम है।जब की सरकार द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सी0एच0सी0 में डाक्टरो की उपस्थिति जरुरी है।मरीजो से यह भी पता चला है की डॉक्टर मरीजो को दवाईया भी बाहर से लाने का दबाव बनाते है।यहाँ तक इंजेक्शन लगाने के लिए खली सिरेंज भी मरीजो से बाहर से मंगाई जाती है। सी0एच0सी0 का पूरा स्टॉप लापरवाही और संवेदनहीन होकर मरीजो के जिंदगी से खिलवाड़ कर अवैध रूप से कमाई का एक अड्डा बन गया है। जब की कुछ बीते दिनों पहले राज्य मंत्री जी ने सी0एच0सी0 का औपचारिक निरीक्षण किया था।कहा था डाक्टरो को हिदायत दी थी।की मरीजो की जिंदगी के साथ कोई खिलवाड़ नही होना चाहिए।फिर भई डॉक्टर अपनी करतूतो से बाज नही आ रहे है।

SI News Today
Sandeep Prajapti

Leave a Reply