Wednesday, September 18, 2024
फतेहपुर

फतेहपुर जनपद के बिंन्दकी रोड रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

SI News Today

मामला फतेहपुर जनपद के बिंन्दकी रोड रेलवे स्टेशन का है जहां पर मुरी एक्सप्रेस गाड़ी रुकने पर गाड़ी पर सवार यात्री राजीव कुमार पुत्र वीरेंद्र निवासी फिरोज नगर अजीतमल औरैया उतर कर पेशाब करने जा रहा था तभी कानपुर तरफ से राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई युवक की मौत वही मौके पर जीआरपी पुलिस ने बताया कि राजीव इलाहाबाद से औरैया फफूंद के लिए जा रहा था इसके पास से टिकट व ID मिली हुई है जिससे इसकी जानकारी हो पाई है।

SI News Today
Sandeep Prajapti

Leave a Reply