मामला फतेहपुर जनपद के बिंन्दकी रोड रेलवे स्टेशन का है जहां पर मुरी एक्सप्रेस गाड़ी रुकने पर गाड़ी पर सवार यात्री राजीव कुमार पुत्र वीरेंद्र निवासी फिरोज नगर अजीतमल औरैया उतर कर पेशाब करने जा रहा था तभी कानपुर तरफ से राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई युवक की मौत वही मौके पर जीआरपी पुलिस ने बताया कि राजीव इलाहाबाद से औरैया फफूंद के लिए जा रहा था इसके पास से टिकट व ID मिली हुई है जिससे इसकी जानकारी हो पाई है।
SI News Today > Blog > राज्य > उत्तर प्रदेश > फतेहपुर > फतेहपुर जनपद के बिंन्दकी रोड रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत