गोण्डा |कोतवाली नगर के पटेल नगर के रहने वाले सुनील कुमार को अपनी मेहनत की मजदूरी मांगना मंहगा पड़ गया। काम खत्म करने के बाद जब उसने मजदूरी मांगी तो दबंगों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जाता है युवक सुनील पीओपी लगाने का काम करता है। एक जगह काम पूरा होने के बाद बुधवार को सुबह जब पैसा मांगने गया तो काम कराने वाले ने अपने एक साथी के साथ चाकू से हमला कर दिया।उसके घायल होने के बाद आरोपित मौके से भाग निकले। लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
चिकित्सकों के अनुसार सुनील के सिर पर दो और पेट पर तीन वार पाये गये हैं। गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर किया जा रहा है। कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि परिवारवालों ने आर पी सिंह और बागेश्वरी के विरूद्ध हमले की तहरीर दी है। केस दर्ज कर लिया गया है।
SI News Today > Blog > राज्य > उत्तर प्रदेश > गोण्डा > गुंडागर्दी: मांगी मेहनत की मजदूरी तो घोंप दिया चाकू, युवक गंभीर!*

the authorPushpendra Pratap singh
All posts byPushpendra Pratap singh
Leave a reply