Wednesday, May 31, 2023
गोण्डा

प्रशासन की टेढ़ी नज़रे अवैध निर्माण व अतिक्रमण के विरुद्ध

SI News Today

जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर नगर पालिका क्षेत्र व विनियमित क्षेत्र में स्थित विनिर्माणो के सम्बन्ध में क्षेत्रवार टीम गठित कर निरीक्षण करवाया। संयुक्त निरीक्षण के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में पाण्डेय तालाब के निकट में स्थित निर्माणाधीन काम्प्लेक्स स्वीकृत नक़्शे के विपरीत अर्धनिर्मित पाया गया।
पूर्व सांसद मुन्नन खान के पुत्र मौहम्मद कासिम खान का ईदगाह के सामने निर्माणाधीन काम्प्लेक्स बिना नक़्शे की स्वीकृति कराए तथा नजूल के फ्री होल्ड कराए पाया गया। रामलीला के सामने रिशु सिंधी का भी इसी तरह का काम्प्लेक्स निर्मित पाया गया। खरगूपुर चेयरमैन राजीव रस्तोगी का गोला गंज निर्मित लाला राज किशोर जवेलर्स शोरूम अवैध व अतिक्रमण के श्रेणी में पाया गया। मीना काम्प्लेक्स स्थित नजूल की जमीन पर राजू सिंधी का अवैध कब्ज़ा पाया गया तथा पूरे जिले में अन्य और कब्जे पाए गए। जिसके सन्दर्भ में जिला प्रशासन का कहना है कि जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध नोटिस जारी की जाएगी, अगर स्वेच्छा से कब्ज़ा हटाया नहीं गया तो जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायगी।

SI News Today
Pushpendra Pratap singh

Leave a Reply