जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव टिटौटा में सोमवार रात आई बरात में चढ़त के दौरान डीजे पर डांस को लेकर बरातियों और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दूल्हे के ताऊ व एक ग्रामीण की गोली लगने से मौत हो गई। सात बराती घायल हो गए।
गुलावठी के गिरधरपुर नवादा निवासी सूरजमल पुत्र दिनेश कुमार के भाई राकेश की बरात टिटौरा गांव निवासी चंद्रपाल के यहां आई थी। चढ़त के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर बराती व गांव के युवकों में झगड़ा हो गया। राकेश के ताऊ हीरालाल ने युवकों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे डीजे पर डांस करने पर अडे रहे। इसी बात को लेकर बरातियों व युवकों में संघर्ष हो गया।
दोनों ओर से लाठी-डंड़े चले और फायरिंग हुई। गोली लगने से टिटौरा गांव निवासी अंकित पुत्र अतर सिंह की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले दूल्हे के ताऊ हीरालाल को पीट-पीटकर मार डाला। हीरालाल को बचाने आए उसके दो बेटे नरेंद्र व सतेंद्र को भी ग्रामीणों ने गंभीर रुप से घायल कर दिया। संघर्ष व दो की मौत की सूचना पर जहांगीराबाद कोतवाल कुलवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने ग्रामीणों से घिरे बरातियों को सुरक्षित निकाल कर वहां से भेज दिया और घायल बरातियों व ग्रामीणों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां से नरेंद्र व सतेंद्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दूल्हे के भाई सूरजमल ने दस लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। फेरो से पहले दो लोगों की मौत व कई के घायल होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। अभी शादी की रस्में भी नहीं हुई हैं।