Wednesday, September 18, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

रात में घर में घुसकर युवती का अपहरण, बंधक बनाकर किया गैंगरेप…

SI News Today

शाहजहांपुर जिले में तीन लोगों के खिलाफ एक लड़की को बंधक बनाकर कथित रूप से तीन दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार को बताया कि पुवायां क्षेत्र के एक गांव में पिछली 31 दिसंबर की रात को राजीव, गुड्डू और राहुल एक घर में घुस गए और घर में मौजूद 19 वर्षीय युवती को जबरन मोटरसाकिल पर बैठाकर लखीमपुर खीरी जिले में एक खेत में बने घर में ले गए। उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि तीनों युवकों ने उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। युवती किसी तरह वहां से निकल कर अपने घर लौटी और परिजन को सारी बात बताई।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ही कुछ दिनों पहले एक अन्य घटना में घर में घुसे कुछ लोगों ने परिजन को बेहोशी की दवा सुंघाकर अचेत करने के बाद किशोरी का अपहरण कर लिया था। पुलिस सूत्रों ने बताया था कि खुदागंज कस्बे में शनिवार रात कुछ लोग एक घर में घुस गए और वहां सो रहे परिजन को बेहोशी की दवा से भरा रुमाल सुंघाने के बाद 17 वर्षीय एक किशोरी का अपहरण कर लिया। सुबह जब परिजन उठे तो किशोरी को वहां से गायब पाया।

पुलिस सूत्रों ने बताया था कि अपहृत किशोरी की मां ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने पीलीभीत के रहने वाले रसिया खान तथा उसके साथियों पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि खान से जुड़ा एक शख्स उनकी बेटी से जबरन शादी करना चाहता था। मना करने पर उसने अपने साथियों के साथ उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। पुलिस ने अगवा किशोरी की मां की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी।

SI News Today

Leave a Reply