कानपुर : चकेरी थानाक्षेत्र के अहिरवां में एक रिटायर फौजी ने शराब पीने के बाद अपने ही घर में आग लगा दी और बाहर से ताला लगाकर चला गया। पड़ोसियों को जानकारी हुई तो उन्होंने दमकल को सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
अहिरवां के यादव नगर निवासी जय प्रकाश यादव 2001 में आर्मी से रिटायर हुए थे। उनकी पत्नी रेखा एक शादी समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गई हैं जबकि उनके दो बेटे अनुज प्रकाश और अरुण प्रकाश आर्मी में शहर से बाहर तैनात हैं। रविवार को जयप्रकाश ने अपने घर में आग लगा दी और बाहर से दरवाजा बंद कर कहीं चले गए। पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा तो दमकल को सूचना दी, जिस पर दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पड़ोसियों ने बताया कि जय प्रकाश शराब के लती हैं और रविवार को सुबह से ही शराब के नशे में थे। दोपहर में जब वह घर से निकले है, वैसे ही घर से धुआं निकलने लगा। इससे पहले भी वह दो बाद घर में आग लगा चुके हैं, लेकिन आग बुझा ली गई। इस बार आग से उनकी पूरी गृहस्थी खाक हो गई।