कुशीनगर के एक और लाल अनुप कुमार तिवारी ने एम्स परीक्षा पास कर जिले का नाम रौशन कर दिया है !श्री तिवारी ने इसका श्रेय अपने माता पिता और दादा दादी को देते हुए उनके आदर्शो की भरी भूरी प्रशंसा की !
अनुप कुमार तिवारी अजय कुमार तिवारी के सुपुत्र है और तमकुही राज तहशील के ग्राम पकडीहार पूरब पट्टी के निवासी है !इनकी सफलता से चारो तरफ ख़ुशी का माहौल है और तमाम लोगो ने उनके घर जाकर उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दिया जिनमे अन्य लोगो के अलावा मुख्य रूप से स्थानीय बिधायक अजय कुमार लल्लू पूर्व प्रमुख तमकुही राज विजय कुमार राय , प्रधान राजेश यादव पत्रकार कृष्ण कुमार राय धनेश पण्डे हरिन्द्र कुमार द्विवेदी आदि प्रमुख थे !श्री तिवारी पूर्वांचल किंक के रिटायर फिल्ड अफ्सर सत्य नरायन तिवारी के पौ पुत्र है !
मोदी सरकार के गौरवशाली 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने मनाया सेवा दिवस।
नरेंद्र मोदी सरकार के गौरवशाली 7 वर्ष पूर्ण होने पर मऊ जिले में भाजपाइयों ने सेवा ही संगठन -2 के...