मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के उपेंद्र दत्त शुक्ल व कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. सुराहिता करीम ने भले ही पहले दो घंटे में मतदान किया, लेकिन जनता अभी रविवार के मूड में है। पहले दो घंटे यानी सात से नौ बजे के बीच गोरखपुर में 6.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।
गोरखपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की शुरुआत काफी धीमी रही। सुबह के पहले 2 घंटे में सात से नौ बजे तक पांच विधानसभा सीटों पर मात्र 6.80 प्रशित मतदान हो सका है। यहां पर सहजनवा, पिपराइच और कैंपियरगंज के कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी के चलते इसे बदलना या ठीक करना पड़ा है।
इसके चलते कुछ जगहों पर मतदान देर से शुरू हुआ है। अभी तक कहीं से भी किसी तरह के विवाद या झड़प की सूचना कंट्रोल रूम को नहीं मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक और सभी मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं।
इसके चलते कुछ जगहों पर मतदान देर से शुरू हुआ है। अभी तक कहीं से भी किसी तरह के विवाद या झड़प की सूचना कंट्रोल रूम को नहीं मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक और सभी मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं।
सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पाली प्रथम के बूथ संख्या 58 पर भी खराब हुई ईवीएम। ईवीएम मशीन में खराबी के चलते एक घंटे बिलंब से मतदान शुरू हुआ है। गोरखपुर शहर के मतदाताओं में लोक सभा उपचुनाव में भी मतदान को लेकर उत्साह है। उसी क्रम में शहर के रसूलपुर के बूथ संख्या 323 पर 97 वर्षीय मरियम ने मदतान किया। वोट डालने के बाद मरियम उत्साहित थीं।
लोकसभा उप चुनाव के दौरान गोरखपुर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने सेंट एंड्रूज इंटर कालेज में बने मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।
नाराज मतदाताओं का हो रहा इंतजार
गोरखपुर लोक सभा उप चुनाव के दौरान जिले के पीपीगंज क्षेत्र के कैम्पियरगंज विधान सभा के ग्राम सभा कोल्हुआ टोला बरहटा मे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में सडक नाली ठीक न होने से लोग परेशान है
ससे नाराज मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं का इंतजार किया जा रहा है। सुबह के साढे नौ बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया। अधिकारी मतदाताओं को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मतदान आपका अधिकार है।
मतदान फीसद नौ बजे तक
कैंपियरगंज विधान सभा – 07 फीसद
पिपराइच विधान सभा – 07 फीसद
गोरखपुर शहर विधान सभा – 06 फीसद
गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा – 07 फीसद
सहजनवा विधान सभा – 07 फीसद