Saturday, April 19, 2025
featuredलखनऊ

अखिलेश यादव: वो लोग तो प्रसाद देकर हमारे एमएलसी तोड़ ले रहे हैं..

SI News Today

लखनऊ: हिन्दी दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ​अखिलेश यादव ने कवि ओमवीर तोमर की पुस्तक ‘मन का पक्षी यादों के पिजरे में’ और दीन मोहम्मद दीन की किताब ‘दीन के दोहे’ का विमोचन किया। हालांकि इस मौके पर वो भाजपा पर निशाना साधने से नहीं चूके।

अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा, ‘भाजपा वाले तो खुद को हमसे बेहतर बताते हैं, शायद बेहतर भी हैं, वो तो केवल मंत्रोच्चारण से चीजें ठीक कर देते हैं। इतना ही नहीं वो तो प्रसाद देकर हमारे एमएलएसी तोड़ लेते हैं, हमें भी तो पता चले कि वो आखिर ऐसा कौन सा प्रसाद है।’

इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर भी चुटकी ली जिसमें उन्होंने ठेकेदारों से दाल में नमक बराबर खाने को कहा था। अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ठेकेदारों से दाल में नमक बराबर खाने को कहते हैं, ये तो अलग ही व्यवस्था चला रहे हैं।’

साथ ही उन्होंने बुलेट ट्रेन पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब वो मुख्यमंत्री थे तो उन पर आरोप लगते थे कि वो सबकुछ सैफई को ध्यान में रखकर कर रहे हैं लकिन बुलेट ट्रेन का जो खाका तैयार किया गया है, उसका क्या? उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने भी तो अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसलिए कहता हूं जो जहां का होता है, वहां के लिए उनके मन में एक भाव होता ही है।’

SI News Today

Leave a Reply