लखनऊ. हाल ही में नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया गया। एक ऐसे यंग एंटरप्रेन्योर के बारे में बता रहा है जिसने गूगल को अपना गुरु बनाकर ऐसे इन्वेंशन किए जिन्होंने इन्हें करोड़पति बना दिया। लखनऊ के अजीत सिंह ने डेढ़ साल पहले नवंबर 2015 में 25 हजार से अपनी कंपनी की शुरुआत की थी। आज उनकी कंपनी का टर्न ओवर लगभग एक करोड़ रुपए का है। कबाड़ से बनाते थे जरूरत के सामान…
– अजीत को बचपन से कबाड़ से कुछ नई चीजें बनाने का शौक रहा है। यह जुनून जवानी में भी हावी रहा। उन्होंने बीकॉम करने के बाद कोई जॉब ढूंढने या आगे की पढ़ाई करने की जगह खुद की कंपनी शुरू कर दी।
– अजीत बताते हैं, “गूगल मेरा गुरु है। मैं गूगल पर चीजें सर्च करता था। धीरे-धीरे मैंने एक्सपेरिमेंट करना शुरू किए। डेली लाइफ में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए मैंने ऐसी चीजें बनाईं जो प्रैक्टिकल हैं। आज उन्हीं एक्सपेरिमेंट्स से अपना बिजनेस चला रहा हूं।”
कभी 2 हजार रुपए थी सैलरी
– अजीत बताते हैं, “2001 से 2010 के बीच मैंने कई जॉब बदलीं। कभी एमआर बना तो कभी कंस्ट्रक्शन कंपनी में वसूली का काम किया। पहली जॉब में मेरी सैलरी 2 हजार रुपए थी। सीमेंट डीलरशिप का काम भी किया। उसमें एक महीने में 2 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती थी, लेकिन मन ही नहीं लगा। 2011 में मैंने खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। तब मेरी शादी को महज तीन साल ही हुए थे। पत्नी डर रही थी कि आगे क्या होगा, लेकिन उसने पूरा सपोर्ट किया।”
डेढ़ साल में खरीदा 40 लाख का ऑफिस
– अजीत ने बताया, “नवंबर 2015 में मैंने 2 कर्मचारियों के साथ ग्रीन स्टोन नाम की कंपनी शुरू की। उसके साथ ही ‘बेस्ट अड्डा’ नाम से ई-कॉमर्स वेबसाइट भी शुरू की, जिस पर मैं अपने इन्वेंट किए प्रोडक्ट बेचता था। मेरे छोटे भाई ने इसमें सबसे ज्यादा सपोर्ट किया। वो सिंगापुर में जॉब करता है।”
– “मैं डेढ़ साल से अपने बिजनेस का बेस तैयार कर रहा हूं। लखनऊ में मेरा खुद का 40 लाख रुपए का ऑफिस है। शुरुआत में मैंने 15 हजार रुपए में ऑफिस किराए पर लिया था। अब मेरे साथ करीब 10 लोग काम कर रहे हैं, जिन्हें मैं सैलरी नहीं देता। जो प्रोडक्ट हम इन्वेंट करते हैं, उन्हें बेच कर वे अपनी सैलरी खुद निकालते हैं। स्टाफ में भी ऐसे ही लोग हैं जो खुद कुछ नया करना चाहते हैं।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > कभी थी 2 हजार रु. सैलरी – गूगल को बनाया गुरु, डेढ़ साल में बना करोड़पति

Leave a reply