Friday, March 28, 2025
featuredलखनऊ

कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घिरी योगी सरकार

SI News Today

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश की। हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन की कार्रवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। हंगामे के कारण दो बार कार्रवाही को रोकना भी पड़ा। गन्ना किसानों की मांग को लेकर सदन में विपक्ष ने हंगामा किया।

वहीं वित्तविहीन शिक्षकों पर लाठीचार्ज के विरोध में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने विधान परिषद में जमकर हंगामा किया। दूसरी तरफ विधानसभा में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया। वहीं संसदीय कार्यमंत्री ने इसका जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कारनामों की वजह से आज भी हमें हर रोज कानून व्यवस्था पर सफाई देनी पड़ती है।

वहीं उमेश द्विवेदी एमएलसी ने वित्त विहीन शिक्षकों पर लाठीचार्ज का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार धरना प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों पर लाठीचार्ज करा रही है। जबकि शिक्षक शांति पूर्व धरना दे रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि लाठीचार्ज के दौरान कई पुलिस वाले नशे में थे। उन्होंने कहा, ‘पुलिस वालों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं मानती तो सदन का बहिष्कार करेंगे।’

SI News Today

Leave a Reply