लखनऊ. यूपी के मथुरा में 16 मई की रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हरियाणा के पलवल के शातिर बदमाश सुधीर को मार गिराया गया। जबकि एक घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। वहीं, 2 बदमाश भागने में सफल रहे। हरियाणा पुलिस के मुताबिक, फरार बदमाशों में एक हरियाणा का 10 हजार का ईनामी बदमाश जग्गा है। यूपी में वर्तमान में ऐसे पुलिस ऑफिसर तैनात हैं, जिन्होंने 60 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > किसी ने किए 60 एनकाउंटर तो कोई अब तक 56