Thursday, December 7, 2023
featuredलखनऊ

‘गोमती रिवर फ्रंट की जांच रिपोर्ट ने खोली अखिलेश सरकार की पोल’

SI News Today

भाजपा ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट की न्यायिक जांच रिपोर्ट आने के साथ ही अखिलेश यादव सरकार की पोल खुल गई है।
हैरान करने वाली बात तो यह है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट में बगैर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) काम करवाया गया।

शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार ने तो कैंसर पीड़ितों को भी नहीं छोड़ा।

इनके नाम पर चक गंजरिया सिटी में बने कैंसर अस्पताल में पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी जैसी कोई सुविधा नहीं होने के बावजूद अखिलेश ने इसके उद्घाटन में जरा भी देर नहीं लगाई।
सरकारी खजाने को जमकर लूटा

उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने तो सरकारी खजाने को जमकर लूटा। जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर लखनऊ में लगाए गए लाल पत्थर व सोलर ट्री बेमतलब विदेशों से ऊंची कीमतों पर मंगाए गए।

इसी तरह, जनेश्वर मिश्र पार्क में 20 करोड़ खर्च करके 14 डीप बोरिंग वाले पंपसेट लगवाए गए।  इनसे पानी निकालकर पार्क की झील को भरा जाता है।

SI News Today

Leave a Reply