लखनऊ: ठाकुरगंज और गोसाईगंज थाना क्षेत्रों में रविवार को करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई।
गुडंबा स्थित मायापुरी कालोनी निवासी मिनहाज शादी-बरात में बिजली संबंधी काम करता था। मिनहाज कैंपवेल रोड स्थित एक पार्टी में बिजली का काम करते समय वह करंट की चपेट में आ गया।
घटना के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर ठाकुरगंज के पीर नगर निवासी दिलीप (30) की रविवार को गोसाईंगंज के अमेठी में ट्रक का पुर्जा वेल्डिंग करा रहा था। इसी दौरान करंट लगने से मौत हो गई।
वह गंगागंज के जेपी ब्रिक फील्ड पर मजदूरी करता था। घटना के बाद वेल्डिंग दुकानदार भाग गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। गोसाईगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।