Tuesday, January 14, 2025
featuredलखनऊ

चारबाग स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार हुआ

SI News Today

लखनऊ के चारबाग स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर‌ लिया है। ये शख्स मध्यप्रदेश का रहने वाला है और इसका नाम पंकज है।
बता दें क‌ि बुधवार को चारबाग को उड़ाने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई थी। जीआरपी के मुताबिक सुबह 9.30 बजे ‌चार्ली नाम के एक शख्स का फोन आया जिसने स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी।

जीआरपी के सक्रिय होने के बाद बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। जीआरपी, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ एवं बम निरोधक दस्तों ने प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर, पार्किंग सहित चप्पे-चप्पे की छानबीन की।

यात्रियों की तलाशी में भी कुछ हासिल नहीं हुआ। अफवाह साबित होने पर सूचना देने वाले की तलाश शुरू की गई। नंबर ट्रेस करने पर झारखंड का आया।

SI News Today

Leave a Reply