लखनऊ के चारबाग स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये शख्स मध्यप्रदेश का रहने वाला है और इसका नाम पंकज है।
बता दें कि बुधवार को चारबाग को उड़ाने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई थी। जीआरपी के मुताबिक सुबह 9.30 बजे चार्ली नाम के एक शख्स का फोन आया जिसने स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी।
जीआरपी के सक्रिय होने के बाद बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। जीआरपी, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ एवं बम निरोधक दस्तों ने प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर, पार्किंग सहित चप्पे-चप्पे की छानबीन की।
यात्रियों की तलाशी में भी कुछ हासिल नहीं हुआ। अफवाह साबित होने पर सूचना देने वाले की तलाश शुरू की गई। नंबर ट्रेस करने पर झारखंड का आया।