लखनऊ.राजधानी में मंगलवार को चौथा बड़ा मंगल मनाया जा रहा है। इस मौके पर हनुमान मंदिरों जैसे हनुमान सेतु और अलीगंज हनुमान मंदिर में खास आयोजन किए गए हैं। रात 12 बजे से ही मंदिरों के कपाट खुल गए, जहां भक्तों की भीड़ जुट रही है। हनुमान चालीसा का पाठ और आरती हाे रही है। मंदिरों में जय बजरंगबली, जय हनुमान के उद्घोष से वहां और आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है।सीसीटीवी से हो रही निगरानी…
– सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों से मंदिरों की निगरानी की जा रही है। बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिरों की सुरक्षा और साफ-सफाई के निर्देश दिए थे।
– मंदिरों को फूलों और झालरों से सजाया गया है। लखनऊ में जगह-जगह भंडारे भी लगेंगे।