लखनऊ: जीएसटी लागू होने के बाद अब एलडीए की संपत्तियों का किराया बढ़ाया जा रहा है। एलडीए की आवासीय एवं व्यावसायिक श्रेणी की उन संपत्तियों का किराया बढ़ा जा रहा है जिन्हें लोगों ने लंबे समय से किराए पर ले रखा है।
किराए पर दी गई संपत्तियों में 18 फीसद जीएसटी लगाकर किराया वसूलने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। शहर में कई प्रमुख स्थानों पर तमाम ऐसी संपत्तियां हैं जिन्हें एलडीए ने पिछले लंबे समय से किराए पर दे रखा है। इन संपत्तियों का किराया भी मामूली है। 15 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का किराया वर्तमान में वसूला जा रहा है।
ओएसडी राजेश कुमार शुक्ला का कहना है कि प्राधिकरण की ऐसी सभी संपत्तियां जो किराये पर दी गई हैं उनके किराये में 18 फीसद की दर से जीएसटी लगाया जा रहा है। बढ़ी हुई दरें जल्द ही निर्धारित कर दी जाएंगी। जीएसटी लगाकर किराया वसूलने का प्रस्ताव वित्त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह को भेजा गया है।