लखनऊ: मानक नगर स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया । लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस ( 12533) मानक नगर क्रॉसिंग से निकल रही थी, तभी ट्रेन का इंजन पटरी से गुजरने के बाद टूट गया। इस दौरान टूटी पटरी से पूरी ट्रेन निकल गई। फिलहाल इस पटरी को रिपेयर कर लिया गया है।
UP में डेढ़ साल में हुए बड़े रेल हादसे
1) 7 सितंबर 2017: हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस का इंजन और 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। काेई हताहत नहीं हुआ है।
2) 19 अगस्त 2017: पुरी-हरिद्वार एक्सप्रेस (उत्कल एक्सप्रेस) के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 23 की मौत। 60 से ज्यादा घायल।
3) 20 फरवरी 2017: कालिन्दी एक्सप्रेस के टुंडला में 12 डिब्बे पटरी से उतरे। 23 की मौत
4) 20 नवंबर 2016: कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा। 121 लोगों की मौत।
5) 28 दिसंबर 2016: कानपुर देहात के पास अजमेर-सियालदह ट्रेन (12988) के 14 डिब्बे पटरी से उतरे। 52 घायल।
6) 20 मार्च 2015:रायबरेली के बछरावां के पास देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस हादसा। 32 की मौत।
7) 1 अक्टूबर 2014: गोरखपुर में क्रासिंग पर दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर। 14 की मौत।