लखनऊ: यूपी में 50 की उम्र पार कर चुके नकारा कर्मचारियों को जबरन रिटायर करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के चार कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है। स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर LDA के वीसी प्रभु नारायण सिंह ने आदेश जारी किया है। चार कर्मचारियों की हुई छुट्टी…
-आदेश के अनुसार,वरिष्ठ लिपिक राम चंदर, कनिष्ठ लिपिक धीरेंद्र नारायण सिंह, काशीनाथ राम और सर्वेयर मुख्तार अहमद को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है।
-सीनियर क्लर्क रामचंदर पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं। जिसके चलते एलडीए प्रशासन ने उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है।
-इसके अलावा क्लर्क काशीनाथ राम फर्जीवाड़े के आरोप में सस्पेंड चल रहा है। इसके पहले भी तीन बार सस्पेंड किया जा चुका है। इसी तरह धीरेंद्र नारायण सिंह एवं मुख्तार अहमद को भी दो बार और तीन बार सस्पेंड रह चुके हैं। मुख्तार को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने भी पकड़ा था।
-यही नहीं इन कर्मचारियों की अनियमितता के चलते हुई कार्रवाई के दौरान सैलरी इंक्रीमेट पहले भी रोका जा चुका है। इन्हीं सब वजहों के चलते स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एलडीए के वीसी प्रभु एन. सिंह ने सेवानिवृत्त करने का आदेश जारी किया।
-स्क्रीनिंग कमेटी में सचिव जयशंकर दुबे, संयुक्त सचिव डॉ. महेंद्र कुमार मिश्र, नजूल अधिकारी विश्व भूषण मिश्र सहित कई अन्य शामिल रहे।