Friday, November 24, 2023
featuredलखनऊ

थाने से ही गायब हुई सिपाही की बाइक

SI News Today

लखनऊ.राजधानी के गुडंबा थाने में तैनात एक सिपाही की बाइक थाने के कंपाउंड से शुक्रवार सुबह अचानक गायब हो गई। इस घटना के बाद पुल‍िसकर्म‍ियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू किया। फुटेज में मामले की हकीकत कुछ और ही निकलकर सामने आई है। बाइक ले जाने वाला कोई और नहीं, बल्क‍ि थाने का एक पुल‍िसकर्मी ही था। आगे पढ़‍िए क्या है पूरा मामला…
-गुडंबा थाने की खत्री चौकी पर तैनात सिपाही दुर्गेश की स्प्लेंडर बाइक (यूपी43 पी4189) शुक्रवार सुबह थाने के अंदर से ही गायब हो गई।
-सिपाही दुर्गेश ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे वह थाने से क्षेत्र में जाने के लिए अपनी बाइक के पास गया, लेकिन बाइक वहां से गायब थी। बाइक थाना परिसर के अंदर इंस्पेक्टर की जिप्सी के बगल में खड़ी थी।
-सिपाही की गाड़ी थाने के अंदर से चोरी होने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तो पुलिस महकमें के आला अफसरों ने गुडंबा पुलिस की क्लास लगाना शुरू कर दिया, जिससे पूरे थाने में हड़कंप मच गया।
-आनन-फानन में थाने के कार्यालय में लगे कैमरे की फुटेज देखी गई। इस फुटेज में एक युवक टी शर्ट में बाइक थाने से ले जाता हुआ दिखाई दिया। पहले तो उस युवक को कोई पहचान नहीं सका, लेकिन थोड़ी देर में ही थाने के मुंशी नरेंद्र ने फुटेज में दिखे चेहरे को पहचान लिया और बताया कि वह गुडंबा थाने का ही सिपाही देवेश है।
-इसके बाद देवेश को फोन कर बुलाया गया तो उसने बताया कि वह गलती से अपनी बाइक की जगह दूसरी बाइक लेकर चला गया था।
क्या कहते हैं पुल‍िस अध‍िकारी
-डे ड्यटी पर तैनात दारोगा अखिलेश मिश्रा ने बताया कि भूल से थाने का एक सिपाही बाइक लेकर चला गया था। उसकी तस्वीर थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी, चोरी जैसी कोई बात नहीं है।

SI News Today

Leave a Reply