लखनऊ: त्यौहार में कैश निकालना है अथवा कोई अन्य बैंक संबंधी काम है अभी से सभी काम पूरा कर लें क्यों कि दीवाली में चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। जबकि आज दि्तीय शनिवार की छुट्टी है कल रविवार है। बैंक केवल सोमवार, मंगलवार और बुधवार को ही खुले रहेंगे। इससे दीपावली का त्योहार फीका पड़ सकता है।
बैंक अधिकारियों के अनुसार 19 तारीख से लेकर 22 तक बैंक बंद हैं जिसमें 19 को दीपावली, 20 गोवर्धन पूजा, 21 को भैया दूज व 22 को रविवार पड़ रहा है। जबकि इससे पूर्व बैंक 16, 17 व 18 तारीख को तीन दिन के लिए ही खुलेंगे। तीन दिनों में एटीएम अगर जवाब दे गए तो दीपावाली का त्योहार खराब हो सकता है।