Wednesday, December 4, 2024
featuredलखनऊ

नसीमुद्दीन सिद्दीकी से बोलीं मायावती- जिनको आपने टिकट दिलाया उनका हिसाब अभी तक नहीं हुआ

SI News Today

बसपा सुप्रीमो मायावती के पुराने सिपहसलार नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से निष्कासित होते ही मायावती पर ऑडियो बम फोड़ा है। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती ने यूपी विधान सभा चुनाव हारने के बाद उनसे 50 करोड़ रुपये की मांग की थी। उन्होंने एक ऑडियो क्लिप सुनाया जिसमें तथाकथित रूप से मायावती कह रही हैं, “आपने जितने लोगों को टिकट दिलवाया है उनका हिसाब अभी तक नहीं हुआ है। आपके कहने पर टिकट फाइनल किया गया था तो इसकी जिम्मवारी आपकी बनती है।”

कथित ऑडियो क्लिप में मायावती कहती सुनाई दे रही हैं, “जो आपको काम दे रखा है, उसे जरा जल्दी करो।” इधर से नसीमुद्दीन सिद्दीकी की आवाज आती है, “बहनजी उसी में लगे हुए हैं। बहनजी मैं आपको नाराज नहीं देखना चाहता, बहन जी।” इसके बाद मायावती की आवाज आती है, “चलो ठीक है। अच्छी बात है। कर दोगे तो आगे बढ़ जाओगे।” इसके बाद सिद्दीकी कहते हैं, “जो आपका आदेश है बहनजी उसका हमें पालन करना है। बहनजी इसके आगे मैं क्या कहूं।”

क्लिप में मायावती एक जगह कहती सुनाई देती हैं, “दूसरा क्या है ये लिख लो जरा सा…ओसवालखा जो विधान सभा सीट है, जिसको आपने मेंबरशिप की किताब दिलाई थी, अभी तक उसका हिसाब नहीं हुआ है। उससे बात करो ।” सिद्दीकी की आवाज, जी बहनजी मैं बात करता हूं, बहन जी।” फिर मायावती कहती हैं, “दूसरा वो मोदी नगर वाला है जिसको आपने टिकट दिलवायी थी..और दूसरा एक लोनी वाला है। ये बहुत इधर-उधर कर रहा है। दूसरा ये जलालपुर सीट वाला है… तो आपकी जिम्मेवारी बनती है, आपने दिलवाए थे उन सबको।” सिद्दीकी सभी के जवाब में जी बहनजी कहते सुनाई देते हैं। साथ ही यह भी कहते हैं कि काम खत्म करके आता हूं बहनजी।

सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि मायावती पैसों की भूखी हैं। सिद्दीकी ने 150 ऑडियो क्लिपिंग दिखाते हुए कहा कि मायावती अक्सर पैसों की मांग करती रहती हैं। शाम होते-होते मायावती ने भी प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ब्लैकमेलर है। जब उससे चंदे का हिसाब मांग गया तो वो बात-बात पर ऑडियो टेप दिखकर ब्लैक मेल कर रहा था।उसने पार्टी फंड का दुरुपयोग किया और गलत तरीकों से पैसे कमाए।

SI News Today

Leave a Reply