Friday, March 28, 2025
featuredलखनऊ

पहले ओवरटेक की कार फिर ठेकेदार पर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां

SI News Today

लखनऊ.यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके स्कॉर्पियो सवार कुछ दबंग बदमाशों ने बीच सड़क अमेज कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में कार में सवार मिट्टी ठेकेदार के दाहिने पांव की जांघ पर गोली लगी। वहीं, हमलावर अपनी कार घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। घायल युवक को लोहिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। आगे पढ़िए पूरा मामला…
– मामला गोमतीनगर स्थित विभूतिखंड का है। यहां गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे मिट्टी ठेकेदार कामेश्वर उर्फ भानू प्रताप सिंह(25) अपने कर्मचारी मनीष के साथ अमेज गाड़ी से जा रहे थे।
– इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें मिट्टी ठेकेदार के दाहिने पांव की जांघ पर गोली लगी।
– मनीष के मुताबिक, ”उनकी गाड़ी वेव सिनेमा के आगे गोमतीनगर ब्रिज पर चढ़ी ही थी कि पीछे से दो स्कॉर्पियो , एक एक्सयूवी और एक सफारी आई। इनमे से एक सफेद स्कॉर्पियो (यूपी51 एई0777) ने ओवरटेक किया।
– उसी दौरान हमारी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। फिर ड्राइविंग सीट का दरवाजा खुलवाया और भानू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद हमलावर अपनी स्कॉर्पियो वही छोड़कर दूसरी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन उनके नहीं पहुंचे पर मैंने खुद ही साथी को लोहिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया। ”
स्टैंड के विवाद में मारी गई गोली
– घायल युवक को मूल रूप से जनपद देवरिया निवासी इंदिरानगर के तकरोही का रहने वाला हैं। इसने बताया कि उस पर फायरिंग राजा अफजल खान, अल्ताफ व परितोष त्रिपाठी ने की है।
– स्थानीय सूत्रों के की माने तो भानू ठेकेदारी के अलावा पॉलिटेक्निक चौराहे पर प्राइवेट बसों का स्टैंड चलाता है।
– बता दें, प्राइवेट बसों का स्टैंड को लेकर भानू और अफजल के बीच विवाद हुआ था। इसके चलते 2 महीने पहले गाजीपुर थाने में भानू के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी स्टैंड के विवाद में ही युवक पर फायरिंग की गई है।
क्या कहना है पुलिस का ?
– सीओ गोमतीनगर सत्यसेन ने बताया कि घायल युवक का लोहिया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर मिली स्कॉर्पियो बस्ती निवासी किसी विश्वजीत के नाम रजिस्टर्ड है, लेकिन अमेज कार गायब थी। घायल युवक का साथी मनीष भी लोहिया हॉस्पिटल में ही मिला।
– घटना के पीछे आपसी रंजिश का मामला भी प्रकाश में आ रहा है। मामला संदिग्ध लग रहा है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
हमलावर की गाड़ी पर विधायक लोगो
– हमलावर जिस स्कॉर्पियो गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़कर गए उस गाड़ी में सामने के हिस्से की प्लेट पर नंबर का बैकग्राउंड भाजपा के रंग में है ।
– वहीं, गाड़ी पर विधायक लोगो भी लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि भानू भी बीजेपी में एक कार्यकर्ता के रूप में जुड़ा हुआ है

SI News Today

Leave a Reply