लखनऊ.बीते 31 मई को घोषित हुए यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में इलाहाबाद की कृति पांडे ने 426वीं रैंक हासिल की। इनके पिता राजेश पांडे यूपी पुलिस में एन्काउंटर स्पेशलिस्ट हैं। राजधानी के लोरेटो गर्ल्स कान्वेंट में हाईस्कूल टॉपर रहीं कृति ने सवाल शेयर किए, जिनके जवाबों ने उन्हें यह मुकाम दिलाया। 25 मिनट के इंटरव्यू में कृति से हुए ऐसे सवाल…
Q- यदि जिस जिले में आप एसपी हैं, वहां किसी थाने में कस्टडियल डेथ हो जाए तो आप क्या एक्शन लेंगी?
कृति का जवाब – थाना प्रभारी से मामले की जानकारी लूंगी। अगर गलती पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करूंगी।
पापा की वर्दी देख मिली इंस्पिरेशन
– कृति बताती हैं, “मैं शुरू से ही परिवार के साथ रही हूं। पापा को पुलिस की वर्दी में देखकर इस लाइन में करियर बनाने का मन होता था। इसलिए मैंने 10वीं से ही सिविल सर्वेंट बनने का डिसीजन ले लिया था।”
– “प्रिपरेशन के दौरान मैं कई बार नर्वस हो जाती थी। तब मां और दादी मेरा हौसला बढ़ाती थीं। एमटेक कंप्लीट करने के बाद मेरे पास बेंगलुरु की एक कंपनी से 17 लाख रुपए सालाना का ऑफर आया था, लेकिन मैंने यूपीएससी को ही तवज्जो दी।”
– कृति ने 2007 में लखनऊ के लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल से 10th क्लास की पढ़ाई की, जिसमें उन्होंने 95 परसेंट के साथ टॉप किया था। सीएमएस अलीगंज से इंटरमीडिएट में इनके 93 परसेंट मिले थे। इन्होंने बीएचयू (आईआईटी) से बीटेक और एमटेक की पढ़ाई की है।
– 2015 में भी इन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया था, लेकिन तब प्रिलिम्स में ही फेल हो गई थीं। दूसरे अटैम्प्ट में इंटरव्यू क्लीयर कर गईं। इनका कहना है कि ये आगे भी बेहतर रैंक के लिए यूपीएससी एग्जाम देंगी।
एन्काउंटर स्पेशलिस्ट है पापा
– कृति के पिता आइपीएस राजेश पाण्डेय ने 50 एनकाउंटर किए हैं। इन्हें बहादुरी के लिए 4 बार गैलेंट्री अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। प्रेजेंट में वे यूपी के अलीगढ़ जिले में एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।