Friday, March 28, 2025
featuredलखनऊ

पुल‍िस की बाइक में घुसा सांप, 3 सपेरों ने ब‍ीन बजाकर ऐसे न‍िकाला

SI News Today

इटावा. ज‍िले के स‍िव‍िल लाइन थाना पर‍िसर में अचानक सांप न‍िकलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सांप एक पुल‍िसकर्मी की बाइक में घुस गया। इस दौरान क‍िसी ने कहा- सपेरों को बुलाओ। तुरंत कुछ पुल‍िसकर्मी बाहर न‍िकले और 3 सपेरों को बुलाकर लाए। आते ही सपेरे बाइक के चारों तरफ घूम-घूमकर ब‍ीन बजाना शुरू कर द‍िया। करीब एक घंटे मशक्कत के बाद सपेरों ने बाइक से सांप को न‍िकाला। इसके बाद पुल‍िसकर्म‍ियों ने राहत की सांस ली।

SI News Today

Leave a Reply