इटावा. जिले के सिविल लाइन थाना परिसर में अचानक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सांप एक पुलिसकर्मी की बाइक में घुस गया। इस दौरान किसी ने कहा- सपेरों को बुलाओ। तुरंत कुछ पुलिसकर्मी बाहर निकले और 3 सपेरों को बुलाकर लाए। आते ही सपेरे बाइक के चारों तरफ घूम-घूमकर बीन बजाना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे मशक्कत के बाद सपेरों ने बाइक से सांप को निकाला। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > पुलिस की बाइक में घुसा सांप, 3 सपेरों ने बीन बजाकर ऐसे निकाला