लखनऊ: गोमतीनगर में बने टी डी गर्ल्स इंटर कॉलेज में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि उसके इंग्लिश ग्रामर के टीचर डीके सिंह उसके व कई अन्य छत्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं। परिजन इस मामले की जानकारी करने के लिए स्कूल पहुंच गए। पीड़ित छात्रा की सहेलियों ने छेड़खानी मामले की जानकारी की। जब उन्होंने छेड़खानी की बात बताई, तब परिजनों ने आरोपी टीचर की पिटाई कर दी। आरोपी टीचर किसी तरीके से अपनी जान बचाकर भागा। स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया है। आरोपी टीचर बुलाता था ‘बाबू’…
– पीड़िता ने बताया, “आरोपी टीचर (डीके सिंह) छात्राओं को नाम नही ‘बाबू’ कहकर बुलाता था। छात्राओं के शरीर को हमेशा टच करने के बहाना ढूंढता रहता था। वह उनसे अश्लील बातें करता था।”
– ”किसी को न बताने की धमकी देता था। उसने कई बार प्रपोज भी किया। छात्राएं इसकी वजह से पढ़ाई नही कर पा रही है। जब वे पढ़ने बैठती, टीचर की हरकतें उनके दिमाग मे चलती रहती थी।”
– “इस मामले में आरोपी टीचर की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई। लेकिन शिकायत पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। हमेशा मामले को टालते रहे।”
आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी
– सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर कर शांत किया।
– गोमतीनगर के सीओ दीपक कुमार सिंह ने कहा, “आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। टीचर की तलाश की जा रही है।”