लखनऊ.राजधानी लखनऊ में बीजेपी नेता श्री राम सोनकर और उनके गुर्गों की दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि रॉन्ग साइड जाने से रोकने पर विधायक अौर उनके गुर्गों ने होमगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं, जब ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उनसे भी उलझ गए और हंगामा करने लगे। आईजी रेंज जय नारायण सिंह ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद एफअाईआर दर्ज कर ली। हरकत में आई पुलिस ने देर रात दबिश देकर विधायक के एक गुर्गे राजकुमार को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, बुधवार को सीएम ने विधायक को तलब कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
– मंगलवार दोपहर मऊ से बीजेपी विधायक श्रीराम सोनकर लखनऊ के बापू भवन चौराहे पर अपनी हूटर और काली फिल्म लगी गाड़ी से रॉन्ग साइड घुसने की कोशिश कर रहे थे।
– गाड़ी रॉन्ग साइड जाने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेमशंकर शाही ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और मेट्रो के काम चलने की बात कहकर दूसरे रास्ते से जाने को कहा। इस पर विधायक के गुर्गे गाड़ी से उतरे और वहां मौजूद होमगार्ड अमित सरीन को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद जब ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो विधायक ने उतरकर होमगार्ड को फिर थप्पड़ मार दिया।
– ट्रॉफिक इंस्पेक्टर और प्रेम शंकर शाही ने बताया, ”मैंने विधायक से सही रूट से जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि क्या मैं 300 मीटर जाने के लिए 3 किलोमीटर का सफर तय करूं।” मना करने के बावजूद विधायक रॉन्ग साइड पर जाने के लिए अड़े रहे। मैंने विरोध किया तो उन्होंने होमगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
– इस मामले में कैबिनेट मंत्री और यूपी सरकार के प्रवक्ता, सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, मामले की जानकारी नहीं है, अगर ऐसा है तो गलत है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
– वहीं, विधायक श्रीराम का कहना है, ”हमारे सहयोगी जा रहे थे, उनके साथ कुछ हुआ है। हालांकि, मामला कुछ नहीं हैं।”