Tuesday, April 29, 2025
featuredलखनऊ

मायावती ने पत्रकार गौरी लंकेश की जघन्य हत्या को घिनौनी साजिश बताते हुए एनआइए से की जांच की मांग…

SI News Today

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पत्रकार गौरी लंकेश की जघन्य हत्या को घिनौनी साजिश बताते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से जांच कराने की मांग की। गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने हत्याकांड को डाबोलकर, गोविंद पनसारे और एमएम कुलबुर्गी जैसे लेखक व साहित्यकारों की हत्याओं से जोड़ते हुए उनकी भी एनआइए जांच कराने की मांग की।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारों और लेखकों की एक के बाद एक हत्याएं देश में आतंक का माहौल साबित करती है। गोरक्षा, लव जेहाद, एंटी रोमियो व घर वापसी जैसे मामलों में हत्याओं की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। जिस प्रकार से केंद्र सरकार द्वारा कश्मीरी नेताओं की जांच एनआइए से करायी जा रही है। उसी तरह विभिन्न राज्यों में लोकतंत्र विरोधी हत्याओं व आतंकी घटनाओं की जांच भी एनआइए से करानी चाहिए।

SI News Today

Leave a Reply