Monday, October 7, 2024
featuredलखनऊ

मायावती: सहारनपुर मामले में निर्दोषों की गिरफ्तारी

SI News Today

लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को भाजपा पर हमला करते हुए कहा- बीजेपी शासित राज्यों में किसानों पर जुल्म हो रहा है। एमपी, महाराष्ट्र के किसान पुलिस कार्रवाई में मरने को मजबूर हैं। मायावती ने यह बयान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिया।

सहारनपुर मामले में निर्दोषों की गिरफ्तारी
– मयावती ने आगे कहा- यूपी के किसानों की अब तक कर्जमाफी नहीं हुई। बीजेपी की जाति और साम्प्रदायिक नीतियों की वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है।

– सहारनपुर हिंसा को लेकर मायावती ने कहा- षडयंत्र के तहत सहारनपुर में जातीय हिंसा कराई गई। बीजेपी सरकार पीड़ितों को प्रताड़ित कर रही है।

– पुलिस निर्दोषों की गिरफ्तारी कर रही है। इस वजह से पलायन हो रहा है। अब तक दंगे के दोषी और षडयंत्रकारी खुलेआम घूम रहे हैं।

मायावती ने निकाय चुनाव को लेकर लिया फीडबैक
– मायावती ने बैठक में शहर निकाय चुनाव आगे बढ़ाने की निंदा भी की। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ पदाधिकारियों से निकाय चुनाव को लेकर फीडबैक भी लिया।

– इसके साथ ही मायावती ने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए भी चर्चा की। साथ ही दलित समाज में जाकर पार्टी के संदेशों को बताने के निर्देश दिए।

SI News Today

Leave a Reply